V.S Awasthi

Add To collaction

राम जन्म

राम जन्म
********
चैत्र मास नवमी तिथि को हलचल मची अयोध्या में
ढोल, नगाड़े बाजन लागे दशरथ महल अयोध्या में
चरों ओर थी खुशियाँ छाईं खुशी था दशरथ धाम
नखत पुनरवसु कर्क में अवतरित हुए श्री राम
माँ कौशल्या के गर्भ में पीढ़ा हुई अपार
प्रसव वेदना थी बहुत पर नयनों में खुशी अपार
दशरथ महल में धूम मची थी भगदड़ भी थी भारी
महल खुशी से झूम उठा जब राम ने की किलकारी
हर्षित हुई अयोध्या सारी ऋषियों ने शंख बजाया
स्वर्ग लोक में पुलकित होकर देवों ने पुष्प बरसाया
नर, नारी प्रमुदित हुए जब हुआ राम अवतार
राम अवतरित हुए तो अंश थे उनके चार
नगर दुंदुभि बज उठीं रानियों में खुशी अपार
राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न पुत्र हुए थे चार
अंगना में बजीं बधाइयाँ द्वार में बंदनवार
नर, नारी सब गा रहे गीत मंगला चार
सारी नगरी सजा गई कंचन कलश हैं द्वार
पुरवासी सब झूमते आये दर्शन को द्वार
हुई अयोध्या राम मय राम राममय मैं राम
राम राज्य अब आ गया खुशी अयोध्या धाम
कवि विद्या शंकर अवस्थी पथिक

   11
1 Comments

Renu

25-Apr-2023 09:38 PM

👍

Reply